Blog

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना 2021 आवेदन फॉर्म | PMAY Gramin Apply Online

166views

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना 2021 हेलो दोस्तों! अगर आप भी प्रधान मंत्री ग्रामीण आवास योजना 2021 के अंदर आवेदन फॉर्म भरना चाहते हैं। तो आप हमारे लेख की सहायता से अपना आवेदन भर सकते हैं। आवेदन पत्र ऑनलाइन उपलब्ध हैं। जो भी इच्छुक व्यक्ति है वो प्रधानमंत्री द्वारा आरम्भ की गयी इस योजना का लाभ ले सकते हैं। ऐसे में आपका योजना से जुड़ी महत्वपूर्ण बातों जानना आवश्यक है। हमारे देश के PM श्री नरेंद्र मोदी जी ने इस योजना का शुभारंभ वर्ष 2015 में किया था। योजना के अनुसार, भारतीय सरकार, ग्रामीण क्षेत्र के आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी के लोग। जिनका खुद का पक्का घर नहीं है। उन्हें घर बनाने हेतु या फिर कच्चे घर की मरम्मत के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करेगी।

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना 2021

यह योजना सिर्फ अपने पहले एक घर के लिए आवेदन कर सकते हैं। आर्थिक मदद से जरूरतमंद लोगों को घर बनाने के लिए परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी। प्रधान मंत्री आवास योजना भी दो भागो में विभाजित है। पहला ग्रामीण आवास योजना। व दूसरा शहरी आवास योजना। ऐसे में ग्रामीण जगह दो भाग हैं जैसे की समतल और पहाड़ी भाग। ग्रामीण आवास योजना के अनुसार, केंद्र सरकार समतल भूमि पर पक्का घर बनाने के लिए 1 .20 लाख की धन राशि की सहायता देगी।

वहीं पहाड़ी क्षेत्र में घर बनाने के लिए यह राशि 1 .30 लाख की आर्थिक मदद सरकार देगी। यह योजना हर राज्य , जिले , ग्राम में लागू है। PMAY – ग्रामीण के लिए सरकार ने लगभग 130075 करोड़ का बजट निर्धारित किया है। ऐसे में राज्य सरकार को भी यह अधिकार दिया गया है। की वह क्षेत्र के अनुसार इस धन राशि को सही रूप से वितरण करें। इसके लिए सरकार द्वारा विभाग भी निर्धारित किए गए हैं।

केंद्र सरकार योजना के जरिये वर्ष 2022 तक यह निश्चित करना चाहती है। की ज्यादातर लोगों के पास अपना खुद का व पक्का घर हो। ऐसे में दी जाने वाली सहायता राशि भी, धारक के बैंक खाते में सीधे ट्रांसफर कर दी जाएगी। भारत सरकार का मुख्य उद्देश्य है की हर आवासहीन भारतीय के पास अपना खुद का घर हो। योजना में न सिर्फ धन राशि की मदद की जाएगी। अपितु ऐसे लोग जो बहुत हे गरीब हैं।

Pradhan Mantri Gramin Awas Yojana Form 2021

योजना का नाम : प्रधान मंत्री ग्रामीण आवास योजना 2021 शुरुआत की गयी : प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी सम्बंधित विभाग : ग्रामीण विकास मंत्रालय योजना का प्रकार : केंद्र सरकार योजना ऑनलाइन आवेदन : उपलब्ध हैं

हमारे देश में बहुत से लोग ऐसे हैं। जो की आर्थिक रूप से कमजोर होने की वजह से , घर निर्माण नहीं कर पाते। ऐसे में ग्रामीण क्षेत्र से जुड़े कमजोर वर्ग के लोगों के लिए यह उपयुक्त समय है। वह योजना का लाभ लेकर अपना खुद का घर बना सकते हैं। साथ ही उन्हें पक्का शौचालय बनाने मदद दी जाएगी। इसमें शौचालय के लिए 12000 रुपये भी दिए जायेंगे। श्रेणी अधिकतम लोन राशि ब्याज सब्सिडी अधिकतम ब्याज सब्सिडी राशि अधिकतम कारपेट एरिया.

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना

Pradhan Mantri Gramin Awas Yojana Form 2021

  • EWS 3 लाख रुपये तक 6 .50 % ब्याज दर 2,67,280 रुपये 30 sq .m
  • LIG 3 लाख से 6 लाख तक 6 .50 % ब्याज दर 2,67,280 रुपये 60 sq .m
  • MIG – I 6 से 12 लाख तक 4 % ब्याज दर 2,35,068 रुपये 160 sq .m
  • MIG – II 12 से 18 लाख तक 3 % ब्याज दर 2,30,156 रुपये 200 sq .m

ग्रामीण क्षेत्र में प्रधान मंत्री आवास योजना का लाभ लेने हेतु के लिए, आवेदक का नाम सामाजिक आर्थिक जाति जनगणना सूची में नाम होना आवश्यक है। अगर आप सूची के अनुसार योजना का लाभ उठा सकते हैं।

SchemePM Gramin Awas Yojana
UnderMinistry of Rural Development
Apply OnlinePM Gramin Awas Yojana Apply Online
Introduced byHon’ble PM Narendra Modi Ji
Linkpmayg.nic.in
आवेदनप्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना आवेदन फॉर्म
Benefitसबके लिए पक्का घर

PMAYG Application Form 2021

PMAYG Eligibility criteria (प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना पात्रता)

तो आपको बस कुछ बातों का ध्यान देना है। ऐसे में सबसे पहले आप योजना की पात्रता जानना चाहेंगे।

  • आवेदक भारतीय निवासी होना अनिवार्य है।
  • PMAY -ग्रामीण आवास हेतु। आवेदन के लिए, ऐसे परिवार जिनमें 16 से 59 वर्ष के मध्य कोई वयस्क आदमी नहीं है। वो भी फॉर्म भर सकतें हैं ऐसे परिवार जिनमें मुखिया महिला सदस्य है। वो भी योजना का लाभ ले सकते हैं।
  • परिवार में 25 वर्ष या उससे अधिक आयु का वयस्क पढ़ा लिखा हो। तो वे आवेदन नहीं कर सकते।
  • अगर परिवार का कोई सदस्य सरकारी विभाग में कार्यरत है। तो इस आवेदन नहीं कर सकते।
PM Gramin Awas Yojana Registration Form 2021

PM Gramin Awas Yojana Online Form

योजना से जुड़े जरूरी दस्तावेज इस प्रकार हैं :

  • आवेदक का आधार कार्ड पहचान पत्र (वोटर कार्ड, PAN कार्ड )
  • बैंक खाते से जुड़ी जानकारी
  • राशन कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • आय प्रमाण पत्र

जैसा की हम पहले भी बता चुके हैं। यह योजना मुख्यतः गरीब लोगों को सहायता देने के लिए शुरू की गयी है। व इसमें क्षेत्र को जोड़ा गया है। ताकि ग्रामीण क्षेत्र से जुड़े लोग इसका लाभ ले सकें। समतल भूमि पर घर बनाना आसान है। वही पहाड़ी क्षेत्र में यह थोड़ा कठिन होता है। ऐसे में पहाड़ी क्षेत्र में घर बनाने के लिए सरकार ने धन राशि अधिक राखी है। जिन लोगों के पास पहले से कच्चा घर है। वो भी योजना द्वारा घर की मरम्मत कर उसे पक्का बना सकते हैं। सरकार द्वारा दिए गए इस अवसर का आपको पूर्ण रूप से लाभ लेना चाहिए।

PM Gramin Awas Yojana Apply online

प्रधान मंत्री ग्रामीण आवास योजना ऑनलाइन आवेदन पत्र कैसे भरें ?

  • सबसे पहले, आवेदक कर्ता को विभाग द्वारा दी गयी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
PM Awas Yojana Gramin Online Apply
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा। यह आधिकारिक वेबसाइट का होम पेज है।
  • मुख्य menu में Awaassoft का विकल्प उपलब्ध है उस पर जाये।
  • अब उसमें नीचे सूची खुल जाएगी। जहां पहले विकल्प Data Entry चुने। अब आपके सामने नया पृष्ठ है।
  • यहाँ चुने PMAY ग्रामीण / rural ऑनलाइन आवेदन।
  • यहाँ पर पंचायत से प्राप्त username और password डाल कर लॉगिन करें।
  • अब आपको चार विकल्प नज़र आएंगे : पहला PMAY – G ऑनलाइन आवेदन पत्र।
  • दूसरा खींची गयी फोटो का सत्यापन। तीसरा स्वीकृति पत्र डाउनलोड करें। और चौथा विकल्प है FTO के लिए आर्डर शिट तैयार करना।
  • अब आप सबसे पहला विकल्प ऑनलाइन आवेदन पत्र चुने। और उसमें पूछी गयी सभी जानकारी भरें।
  • अंत में मांगे गए दस्तावेजों को attach करें।और अपना रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण करें।
  • आपको विभाग द्वारा रजिस्ट्रेशन से जुड़ी सभी जानकारी समय समय पर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजी जाएंगी। जिसके द्वारा आप अपने आवेदन के बारे में भविष्य में जान पाएंगे। और योजना का लाभ ले पाएंगे।
PMAYG portalClick here 
MPNRC portalClick here

Leave a Response